Manmohan Singh Birthday: पाकिस्तान के एक स्कूल का नाम "मनमोहन सिंह" रखा गया है, जो भारतीय प्रधानमंत्री रहे हैं। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और सद्भावना के प्रतीक के रूप में देखा गया है। इस स्कूल के माध्यम से शिक्षा और संवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है, जिससे दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा जा सके।
#ManmohanSingh #ManmohanSinghBirthday #Pakistan #manmohansingh #congress #drmanmohansingh #birthday #rahulgandhi #manmohansinghbirthday